Truck Driver Beating Case: एक ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई करने के वायरल वीडियो के मामले में परिवहन विभाग की निरीक्षक मुक्ता सोनी को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने नोटिस थमाया है।
दौसा। एक ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई करने के वायरल वीडियो के मामले में परिवहन विभाग की निरीक्षक मुक्ता सोनी को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने नोटिस थमाया है। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज को जांच सौंपी है।
आरटीओ जगदीश अमरावत ने बताया कि मारपीट करना गलत है। वायरल वीडियो को लेकर निरीक्षक को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत उपिस्थत होकर जवाब देने के आदेश दिए हैं। साथ ही डीटीओ को प्रकरण की जांच सौंपी है।
निरीक्षक के जवाब और डीटीओ की रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ ने बताया कि फिलहाल सामने आया है कि दिल्ली नंबर की गाड़ी का बकाया टैक्स होने के मामले में उसे रोका गया था, जिससे जुर्माना भी वसूला गया है।