दौसा

कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरफ्तार, सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से है कनेक्शन

कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को दौसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुख्यात गैंगस्टर जग्गू देश के टॉप मोस्ट वॉटेंड लिस्ट में शुमार था।

2 min read
Jul 25, 2024

दौसा। कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को दौसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देश के टॉप मोस्ट वॉटेंड लिस्ट में शुमार कुख्यात गैंगस्टर जग्गू पर मर्डर, हथियारों की खरीद फ़रोख़्त व मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई अन्य मामलों के 100 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। दौसा पुलिस के मुताबिक, 30 जून को सूचना मिली थी कि जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मेहंदीपुर बालाजी आया हुआ है।

इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरोह से जुड़े एक सदस्य को हथियार सहित गिरफ्तार कर अत्याधुनिक पिस्टल, दो मैगजीन व 18 जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए शख्स जशनप्रीत सिंह निवासी गुरू की बड़ली अमृतसर की निशानदेही पर पुलिस को जग्गू भगवानपुरिया का सुराग मिला, और एक विशेष ऑपरेशन के तहत दौसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोस्ट वॉटेंड गैंगस्टर जग्गू भगवानपूरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सात दिन की पुलिस रिमांड ली गई है।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी है गैंगस्टर जग्गू

बता दें कि जग्गू भगवानपूरिया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था। पंजाब में हुए सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जग्गू भगवानपूरिया का अहम भूमिका माना जाता है। सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही एजेंसी ने भी यह माना है कि लॉरेंस ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिलकर इस हत्याकांड की प्लानिंग की थी और हत्या को अंजाम को दिया था।

हालांकि मौजूदा वक्त में यह दोनों गैंगस्टर एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं। दोनों के बीच में गैंगवार की घटनाएं हो चुकी है। इस दौरान जग्गू के साथी मनदीप तूफान और मोहना मानसा का मर्डर हुआ। लॉरेंस के करीबी गोल्डी बराड़ ने पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली थी। जग्गू भगवानपूरिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ में हथियार सप्लाई चैन सहित कई अहम मामले का खुलासा होने की संभावना है।

Updated on:
25 Jul 2024 08:15 pm
Published on:
25 Jul 2024 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर