Dausa News: मंडावर थाना इलाके के एक युवक को टोपीदार बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे पोस्ट डालने के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
Dausa News: मंडावर थाना इलाके के एक युवक को टोपीदार बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे पोस्ट डालने के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका माफी मांगते ओर लोगों को ऐसा कार्य नहीं करने की सलाह देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिससे कि इलाके के लोगों को सबक मिल सके। थाना इलाके के सरावाली गांव के युवक कमल सिंह मीणा ने बुधवार को एक बावरिया से टोपीदार बंदूक लेकर अपनी फोटो बंदूक के साथ खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसकी भनक लगते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देशन में दौसा एससी एसटी सेल सीओ मनोहर के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इलाके में ऐसी घटना दुबारा नहीं हो जिस पर युवक की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें युवक घटना को लेकर माफी मांग रहा है। ओर लोगों से ऐसी घटना नहीं करने की सलाह दे रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में दौसा पुलिस ने भी एक आरोपी चिंटू डोई निवासी बिचलवास को सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में गिरफ्तार किया था।