दौसा

Bandikui-Jaipur Expressway: ट्रायल शुरू होते ही उठने लगे विरोध के सुर, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जानें क्यों

Bandikui-Jaipur Expressway: दौसा जिले को देश और प्रदेश की राजधानियों को जोडऩे वाले बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे हाल ही में ट्रायल पर शुरू हुआ है। ऐसे में इसे लेकर विरोध के सुर उठने शुरू हो गए।

2 min read
Jul 06, 2025
बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे व इनसेट में प्रदर्शन करते लोग। फोटो: पत्रिका

Bandikui-Jaipur Expressway: दौसा जिले को देश और प्रदेश की राजधानियों को जोडऩे वाले बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे हाल ही में ट्रायल पर शुरू हुआ है। ऐसे में इसे लेकर विरोध के सुर उठने शुरू हो गए। भेड़ोली इंटरचेंज पर टोल प्लाजा पर बाहरी व्यक्तियों को लगाने से स्थानीय युवाओं का शनिवार को आक्रोश फूट पडा। उन्होंने भेडोली इंटरचेंज पर पहुंचकर टोल पर स्थानीय कार्मिकों को लगाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि एक्सप्रेस वे में स्थानीय लोगों की जमीन गई है। उन्हें मुआवजा भी बहुत कम मिला है। क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को एक्सप्रेस वे पर रोजगार मिलने की पूर्ण उम्मीद थी। लेकिन कार्यकारी कम्पनी द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देकर अन्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार पर रखा गया है। जो कि स्थानीय लोगों के हित में नहीं है।

ये भी पढ़ें

Jaipur-Bandikui Expressway: राजस्थान की जनता को मिली शानदार एक्सप्रेस वे की सौगात, जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा में 45 मिनट का समय बचेगा

युवाओं का आरोप है कि एक्सप्रेस वे के निर्माण के समय जमीनों का अधिग्रहण करते समय उनके शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के सपने दिखाकर जमीनों का अधिग्रहण किया गया, लेकिन अब बाहरी युवाओं को टोल बूथों पर कार्मिकों के रूप में तैनात करने से भेडोली, निमाली, कुण्डल, सिण्डोली, धनावड़ सहित जिन गांवों की जमीन गई है उन गांवों के युवाओं में रोष व्याप्त है।

युवाओं ने बताया कि बताया कि पूर्व में भी उनके द्वारा जिला कलक्टर, टोल अधिकारियों सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत करवाते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई थी, लेकिन उनकी मांगों को दरकिनार करते हुए बाहरी युवाओं को रोजगार दिया गया है। इस अवसर पर हनुमान मीना, मोहित मीना, पवन धनावड़, जयप्रकाश, तरूण, रामप्रसाद, संतोष, रामकेश, रामावतार, राजू, खुशीराम, मनीष, मनोज, मुकेश, कमलेश, दिनेश गुर्जर सहित दर्जनों युवाओं ने प्रदर्शन किया।

अधिकारियों ने की वार्ता, दिया आश्वासन

टोल बूथों पर बाहरी युवाओं को लगाने का विरोध कर रहे युवाओं की एक्सप्रेस वे से संबंधित अधिकारियों ने कमरे में बिठाकर बैठक कर उनसे वार्ता की। इस पर युवाओं द्वारा अपनी पीड़ा बताते हुए रोजगार में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। इस पर बैठक लेने वाले अधिकारियों ने युवाओं से उनकी मांग को पूरा करने के लिए कुछ समय मांगते हुए समाधान का आश्वासन दिया।

मांग नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले युवाओं ने तय समय में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने, एक्सप्रेस वे को बंद करने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें

रफ्तार की राह पर बेपरवाही की रफ्तार, जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर पहले ही दिन उड़ी नियमों की धज्जियां

Also Read
View All

अगली खबर