दौसा

राजस्थान: बिजली चोरों की अब खैर नहीं, विद्युत निगम ने चलाया अभियान, लगाया 40.79 लाख रुपए का जुर्माना

बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत निगम ने कमर कस ली है और जिलेभर में सघन अभियान चलाया गया है।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
एक मकान में रेलिंग तोड़कर एलटी लाइन से डायरेक्ट चोरी करते पकड़ा गया। Photo- Patrika

दौसा.भंडाना। राजस्थान के दौसा जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत निगम ने कमर कस ली है और जिलेभर में सघन अभियान चलाया गया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से अधीक्षण अभियंता एमएल. मीना के निर्देशन में शनिवार को जिलेभर में विद्युत चोरी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान निगम की गठित 17 विजिलेंस टीमों ने बिजली चोरी पाए जाने पर 177 वीसीआर भरकर 40.79 लाख का जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि दौसा डिवीजन में 68 लोगों की बिजली चोरी पाए जाने पर वीसीआर भरकर 16.59 लाख का जुर्माना किया गया।

सिकराय डिवीजन में 46 लोगों की वीसीआर भरकर 15 लाख का जुर्माना तथा बांदीकुई डिवीजन में 33 लोगों की वीसीआर भरी जाकर 5.00 लाख का जुर्माना लगाया। इसी प्रकार महुवा डिवीजन में 30 लोगों की वीसीआर भरी जाकर 4.20 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान निरंतर चालू रहेगा। जुर्माने के अलावा विद्युत चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जिससे कि बिजली चोरी पर लगाम लग सके।

Updated on:
14 Jun 2025 04:37 pm
Published on:
14 Jun 2025 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर