19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: चोरी की ​बिजली से रिसॉर्ट रोशन, आरओ प्लांट में फिल्टर हो रहा पानी, जानें, बिजली चोरों पर डिस्कॉम का क्या है प्लान

जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को डिस्कॉम की सतर्कता विंग की जांच में ऐसे ही कई मामले उजागर हुए हैं। बीते दिनों डिस्कॉम ने सांगानेर क्षेत्र में एक फैक्टरी पर बिजली चोरी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर 1.48 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया।

रिसॉर्ट,आरओ प्लांट में बिजली चोरी, पत्रिका फोटो

Jaipur Discom: जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को डिस्कॉम की सतर्कता विंग की जांच में ऐसे ही कई मामले उजागर हुए हैं। बीते दिनों डिस्कॉम ने सांगानेर क्षेत्र में एक फैक्टरी पर बिजली चोरी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर 1.48 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया। लेकिन फिर भी प्रदेश में बिजली चोरों के हौसले बुलंद है।

चोरी की बिजली से रिसॉर्ट रोशन

जयपुर में झोटवाड़ा के गोकुलपुरा गांव में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां उपभोक्ता रूडाराम चोरी की बिजली से एक रिसॉर्ट संचालित कर रहा था। इस पर 2 लाख 69 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। चाकसू के गोविंद नगर में उपभोक्ता कालीदेवी के परिसर में आरओ प्लांट चलते पाया गया। इस पर 3 लाख 48 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

चाकसू के ही प्रभूदयाल के परिसर में टैंकर भरते मिले, जिस पर 1 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगा। वाटिका क्षेत्र में खुशी स्कीम बाड़ी का वास निवासी शांति देवी पर 90 हजार रुपए, सांगानेर के सायपुरा निवासी एक उपभोक्ता पर 1 लाख रुपए और रामगोपाल पर 1 लाख 33 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इन छह मामलों में कुल जुर्माना राशि 40 लाख रुपए से अधिक है।

तीन दिन पूर्व सबसे बड़ी चोरी पकड़ी

जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस विंग ने बीते मंगलवार को जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के शिकारपुरा में स्थित एक फैक्टरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की बिजली चोरी का पर्दाफाश किया। जयपुर शहर में बिजली चोरी के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। स्क्रैप से एल्युमिनियम बनाने वाली स्टार मेटल फैक्टरी विजिलेंस जांच में ’स्टार चोर’ साबित हुई। फैक्टरी पर 1.48 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

मीटर ​रीडरों से फीडबैक, मास्टर मीटर्स की होगी जांच

जानकारी के अनुसार अब बिजली चोरों पर लगाम कसने के​ लिए डिस्कॉम की सतर्कता विंग फील्ड में कार्यरत मीटर रीडरों से फीडबैक लेगी। इसके अलावा डिस्कॉम के इंजीनियरों को उनके क्षेत्र में लगे मास्टर मीटर से उपभोक्ताओं के घरों के बिजली उपभोग की रीडिंग से मिलान करने के ​भी निर्देश दिए गए हैं। दोनों मीटरों की रीडिंग में अंंतर पाए जाने पर डिस्कॉम अब सघन जांच शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें: स्टार मेटल फैक्टरी=स्टार चोर! फैक्टरी में बिजली चोरी के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 1.48 करोड़ का जुर्माना