Father And Son Killed In Dausa: वारदात के समय घर में घनश्याम की पत्नी भी मौजूद थी। हत्या करने वाले उसके ही रिश्तेदार थे।
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के नांगल थाना क्षेत्र के खवारावजी गांव में शुक्रवार देर रात एक जघन्य हत्याकांड सामने आया। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 70 वर्षीय तान सिंह और उनके बेटे घनश्याम सिंह की घर में घुसकर डंडों और लात.घूसों से पीट.पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय घर में घनश्याम की पत्नी भी मौजूद थी। हत्या करने वाले उसके ही रिश्तेदार थे।
पुलिस के अनुसार परिवार में बीते कुछ समय से आपसी कलह चल रही थी। एसीपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि घनश्याम की पत्नी का पति और पीहर वालों से आए दिन विवाद हो रहा था। कुछ दिनों पहले ही तान सिंह की पत्नी भी अपने पीहर चली गई थी। शुक्रवार रात को महिला के परिजन उसके ससुराल आए और बहस के बाद हिंसा पर उतर आए। उन्होंने घर में मौजूद तान सिंह और घनश्याम सिंह पर लाठी.डंडों से हमला कर दिया और बुरी तरह पीट.पीटकर उनकी जान ले ली।
गांव के लोगों ने बताया कि रात को घर से जोर.जोर से लड़ाई की आवाजें आ रही थीं। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। नांगल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें। हत्या की वारदात के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों और गांववालों से पूछताछ शुरू कर दी है। महिला और उसके पीहर पक्ष के लोगों पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।