दौसा

Rajasthan Politics: तो क्या कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा जाएंगे जेल! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से खलबली

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डोटासरा आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं। उनको सिर्फ कहां खाना है, कहां लूटना है, यही दिखता है।

less than 1 minute read
Nov 06, 2024

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को दौसा में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने पेपर आउट कराकर माल बनाया। समसा और मिड डे मील में जितना खाना खाया था। इसकी जांच चल रही है। कब शिकंजे में आएं और कब अंदर चले जाएं कोई पता नहीं।

डोटासरा आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं। उनको सिर्फ कहां खाना है, कहां लूटना है, यही दिखता है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन को लेकर दिलावर ने कहा कि बिना उपयुक्त भवन और अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों के बच्चों को अंग्रेजी कैसे पढ़ाएंगे। यदि राजस्थान के विद्यार्थियों का सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वह डोटासरा है।

सवालों पर फंसे तो चल दिए

जब दिलावर से किसान आंदोलन में हुई मौतों के बारे में पूछा गया तो वे यह कहकर सवाल टाल गए कि ‘मैंने वहां जाकर देखा नहीं’। इस पर सिखों के हत्याकांड को देखने के सवाल पर मंत्री बोले कि मैंने पढ़ा था। किसान आंदोलन के बारे में क्यों नहीं पढ़ा तो मंत्री ने कहा कि हो सकता है उस वक्त मैं कहीं गया हुआ हूं और फिर उठकर चल दिए।

Also Read
View All

अगली खबर