दौसा

राजस्थान: SDM ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, 8वीं के बच्चे नहीं दे पाए 5वीं कक्षा के सवालों के जवाब

Dausa News: दौसा जिले के ग्राम पंचायत प्यारीवास के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय का उपखण्ड अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चे आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाए।

less than 1 minute read
Mar 07, 2025

Dausa News: नांगल राजावतान। ग्राम पंचायत प्यारीवास के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय का शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी यशवंत मीना ने आठवी कक्षा के बालकों से पांचवी कक्षा का सवाल पूछे तो बालक जवाब नहीं दे पाए।

इसे लेकर उपखण्ड अधिकारी ने नाराजगी जताई। बालकों की उपस्थिति कम मिली। इसे लेकर एसडीओ ने सीबीईओ को विद्यालय में शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने, बालकों की उपस्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए।

उपखण्ड अधिकारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा का निरीक्षण किया। जहां कक्षा-कक्षों सहित विद्यालय परिसर में गंदगी होने पर नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक को साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए गए।

शेखपुरा में आंगनबाडी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। केन्द्र पर उपस्थिति सहित पोषाहार रजिस्टर भी नहीं मिला। इसे लेकर उपखण्ड अधिकारी ने सीडीपीओ को अनुपस्थित मिली कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। धर्मसिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।

Updated on:
07 Mar 2025 08:42 pm
Published on:
07 Mar 2025 08:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर