RBSE 12th Result 2025: बारहवीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में दौसा शहर के छात्र हिमांशु बागड़ी ने 98.40 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। छात्र संभवत: विज्ञान वर्ग में जिले का टॉपर है।
RBSE 12th Result 2025: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में विज्ञान वर्ग का कुल परीक्षा परिणाम 98.69 प्रतिशत रहा है, जो पिछली बार से 1.46 प्रतिशत अधिक है। इस बार कुल 99.25 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई, वहीं छात्रों का प्रतिशत 98.44 रहा। बारहवीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में शहर के भांकरी रोड प्रेम नगर द्वितीय निवासी छात्र हिमांशु बागड़ी ने 98.40 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। छात्र संभवत: विज्ञान वर्ग में जिले का टॉपर है।
छात्र हिमांशु बागड़ी ने केमेस्ट्री और गणित में पूरे 100 तथा फिजिक्स व हिंदी में 99 तथा हिंदी में 94 अंक हासिल किए हैं। ओम साई सीनियर सैकण्डरी स्कूल दौसा के छात्र हिमांशु के पिता श्रीनारायण मीना एसबीआई बैंक मैनेजर हैं और मां सुनीता देवी गृहिणी है।
छात्र संभवत: विज्ञान वर्ग में जिले का टॉपर है तथा अब उसका सपना यूपीएससी की तैयार कर आइएएस बनने का है। पढ़ाई के अलावा उसे संगीत सुनने का शौक भी है। छात्र ने सफलता का श्रेय शिक्षकों व परिजनों को दिया। छात्र ने करीब 10 घंटे नियमित रूप से अध्ययन कर सफलता हासिल की है तथा मोबाइल से पूरी तरह दूर रहा। शिक्षाविद् एनआर बालोत, पार्षद ममता शर्मा सहित स्कूल स्टाफ ने छात्र की सफलता पर खुशी व्यक्त की।
प्रदेश स्तर पर कुल 50 में से दौसा जिला विज्ञान वर्ग में 12वें स्थान पर रहा है। विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 6908 लकड़े व 3081 छात्राओं सहित कुल 9 हजार 989 विद्यार्र्थी शामिल हुए। कुल 6800 छात्र व 3058 छात्राओं सहित 9 हजार 858 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। लडक़ों में प्रथम श्रेणी से 5888, द्वितीय 808, तृतीय श्रेणी 1 व उत्तीर्ण 103 हुए। वहीं छात्राओं में 2938 प्रथम, 114 द्वितीय श्रेणी व 6 उत्तीर्ण हुई। कुल प्रथम श्रेणी से 8826, द्वितीय से 922, तृतीय श्रेणी से 109 पास हुए।
यह भी पढ़ें