स्टेट हाइवे पर ठाकुरजी की बारात को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। शादी में उपहार भी दिए। बारातियों को लड्डू, पुड़ी और दाल की पंगत प्रसादी वितरित की गई।
दौसा. लवाण उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को ठाकुरजी ने पीपली के संग साथ फेरे लिए। इससे पहले सुबह महिलाओं ने पीपली के विवाह की सारी रस्में अदा की व चाक भात किया।
जयपुर बस स्टैंड से ग्रामीणों ने कस्बे में नगर परिक्रमा करवाई। बारात में सभी समाजों के लोग शामिल हुए। जिसमें ठाकुरजी की बारात में जाने से पहले निकासी निकाली और आतिशबाजी करते स्टेट हाइवे के समीप विवाह स्थल पर पहुंचे। वहां तोरण की रस्म अदा की गई।बारात को नाश्ता देकर ठाकुरजी की अगवानी की गई। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। बारात में बैंड बाजों की धुन पर बाराती जमकर नाचे। स्टेट हाइवे पर ठाकुरजी की बारात को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। शादी में उपहार भी दिए। बारातियों को लड्डू, पुड़ी और दाल की पंगत प्रसादी वितरित की गई।
परशुराम जयंती मनाई
लवाण. नगरपालिका मुख्यालय पर परशुराम जयंती पर गौड़ ब्राह्मण तहसील लवाण की ओर से कलशयात्रा निकाली। जो कि कल्याण जी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। भगवान परशुरामजी की फूल बंगला झांकी सजाई गई। महिलाएं एक परिधान में सिर पर कलश रख कर चल रही थी तो पुरुष भगवान परशुरामजी के जयकारे लगाते हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे। ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत द्वार बनाए। समाजसेवकों ने ठंडा पेयजल पिलाया। केदार शर्मा, राकेश पंडा और सुरेश कुमार शर्मा ने बताया की कलशयात्रा के बाद मंदिर में समाज सुधार पर चर्चा की गई।