देहरादून

12 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त, प्रतिबंधित कफ सिरफ के खिलाफ अभियान तेज

Raids on Medical Stores:कफ सिरफ से एमपी और राजस्थान में बच्चों की मौत का मामला सामने आने से उत्तराखंड में भी हड़कंप मचा हुआ है। यहां पर कुछ सिरफ की बिक्री पर सरकार ने रोक लगा दी है। साथ ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए ) की टीमें राज्यभर के मेडिकल स्टोर में छापेमारी भी कर रही हैं। एफडीए ने राज्य में 12 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Oct 10, 2025
उत्तराखंड में प्रतिबंधित कफ सिरफ के खिलाफ छापेमारी अभियान चल रहा है

Raids on Medical Stores:कफ सिरफ से एमपी और राजस्थान में बच्चों की मौत का मामला सामने आने से उत्तराखंड में भी हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों स्वास्थ्य महकमे ने राज्य में कुछ सिरफ की बिक्री बैन कर दी थी। साथ ही एफडीए की टीमें मेडिकल स्टोरों की जांच में भी जुटी हुई हैं। जांच के बाद गुरुवार को राज्य में 12 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। एफडीए के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के मुताबिक गुरुवार को हरिद्वार में तीन, यूएस नगर में 15 मेडिकल स्टोरों की जांच की गई, जिनमें से 8 प्रतिष्ठानों पर नियमों का उल्लंघन पाया गया। देहरादून में एक और नैनीताल में तीन मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इसमें एक जन औषधि केंद्र के अलावा अन्य सभी मेडिकल स्टोर हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद छापेमारी अभियान चल रहा है। गुरुवार को सौ से अधिक मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। इस अभियान से हड़कंप मचा हुआ है।

नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने गुरुवार को एक बार फिर सभी मेडिकल स्टोरों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने मेडिकल स्टोरों को कफ सिरप के मामले में बेहद सतर्क रहने को कहा। साथ ही एफडीए के ड्रग इंस्पेक्टरों को भी दवाओं की कड़ी निगरानी करने को कहा। इधर, मेडिकल स्टोरों में छापेमारी और गहन जांच से संबंधित व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Published on:
10 Oct 2025 08:47 am
Also Read
View All

अगली खबर