देहरादून

भाजपा नेत्री ने भरी बैठक ग्रामीण को जूते से पीटा और फिर चौकी में दी जिंदा जलाने की धमकी

Crime News:भाजपा नेत्री और उसके पति बैठक में एक ग्रामीण की ओर से बात रखने पर आग बबूला हो गए। आरोप है कि उन्होंने ग्रामीण को बीच बैठक जूतों से पीट दिया। साथ ही शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे पीड़ित को वहीं पर जिंदा जलाने की धमकी दे डाली। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में दो मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।

2 min read
Oct 11, 2025
चकराता थाना उत्तराखंड

Crime News:भाजपा नेत्री का गुस्सा इस कदर सातवें आसमान पर पहुंचा कि उन्होंने भरी बैठक में ग्रामीण को जूते से पीट दिया। ये मामला उत्तराखंड के देहरादून स्थित चकराता का है। यहां पर भाजपा नेत्री बचना शर्मा और उनके पति पर ग्रामीण को जूते से पीटने का आरोप लगा है। बचना शर्मा मंडल अध्यक्ष रह चुकी हैं। चकराता थाने के एसओ चंद्रशेखर नौटियाल के मुताबिक विरेंद्र भट्ट निवासी ग्राम लाखामंडल ने तहरीर देकर बताया कि आठ अक्तूबर को क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर में ग्रामसभा की बैठक चल रही थी। बैठक में भाजपा नेत्री बचना शर्मा और उनके पति ओमप्रकाश भी शामिल थे। विरेंद्र का आरोप है कि बैठक में जैसे ही उन्होंने अपनी बात रखी तो बचना शर्मा और ओमप्रकाश आगबबूला हो गए। दोनों ने उसके साथ मारपीट की और जिंदा जलाने की धमकी दी। उनका यह भी आरोप है कि शाम को वह पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो बचना देवी व ओमप्रकाश भी वहां पहुंच गए। दोनों ने चौकी के बाहर उसके साथ जूते-चप्पलों से मारपीट की। एक अन्य मामले में खुशीराम गौड़ निवासी लाखामंडल ने पुलिस को तहरीर दी। इस में उन्होंने आरोप लगाया कि बचना शर्मा ने उनकी बेटी व परिवार के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाजपा नेत्री की आईडी हैक करने का आरोप

ग्रामीण को जूते से पीटने के बाद विवादों में घिरी भाजपा नेत्री बचना शर्मा ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठक में आरोप लगाने वालों ने ही विवाद किया था। दूसरे मामले में आरोप लगाने वाले ने उनकी आईडी हैक कर खुद ही अपने लिए गलत लिखा है। भाजपा नेत्री ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है।इधर, ग्राम पंचायत की बैठक में हुआ ये हंगामा काफी चर्चाओं में है।

Updated on:
11 Oct 2025 08:43 am
Published on:
11 Oct 2025 08:42 am
Also Read
View All

अगली खबर