देहरादून

गाजियाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, मामा-भांजी की मौत, छह घायल, मचा कोहराम  

Road Accident:गाजियाबाद से नैनीताल आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे में मामा-भांजी की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू चलाते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Dec 10, 2025
नैनीताल के रामगढ़ में गाजियाबाद के पर्यटकों की कार गहरी खाई में समा गई

Road Accident:गाजियाबाद से उत्तराखंड आए पर्यटकों की कार गहरी खाई में समा गई। ये हादसा नैनीताल जिले के रामगढ़ में गागर के पास मंगलवार देर रात हुआ। गाजियाबाद के प्लाट नंबर पांच, शिवपुरी सेक्टर-नौ, न्यू विजय नगर निवासी सचिन पुत्र विजेंद्र चौधरी एक्सयूवी-700 कार यूपी 14 एफके 1616 से अपने भाई और बहन के परिवार के साथ मुक्तेश्वर घूमने आए थे। देर रात सभी लोग कार से मुक्तेश्वर से लौट रहे थे। रामगढ़ के गागर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर अचानक करीब 50 मीटर गहरी खाई में समा गई। इस कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को भी दी। पुलिस ने खाई में उतर कर रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस ने नितिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी निवासी गाजियाबाद, रुचि (39) पुत्री विजेंद्र चौधरी निस्ता (14) पुत्री विकास, शामा पुत्री नितिन निवासी कंचन (26) पत्नी नितिन, लवे (11) पुत्र विकास, सचिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी और लक्शी (12) पुत्र विकास को खाई से बाहर निकालकर भवाली सीएचसी पहुंचाया।

अस्पताल  में दो को किया मृत घोषित

गाजियाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने सचिन और लक्शी को मृत घोषित कर दिया। इससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया। शेष छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच रेफर कर दिया गया था।कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा के मुताबिक घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है। बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी लोग गाजियाबाद के निवासी हैं।

Updated on:
10 Dec 2025 04:53 pm
Published on:
10 Dec 2025 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर