देहरादून

झाड़ियों में रोता मिला चींटियों से घिरा नवजात, ऋषिकेश पुलिस ने बचाई मासूम की जान

ऋषिकेश में मानवीय संवेदनशीलता का एक मार्मिक उदाहरण सामने आया, जब आईडीपीएल स्थित हॉकी ग्राउंड के पास झाड़ियों में फेंके गए एक नवजात शिशु को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo-Grok)

आईडीपीएल स्थित हॉकी ग्राउंड के पास शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोगों ने झाड़ियों के भीतर से बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब वे पास गए, तो उन्होंने देखा कि एक नवजात शिशु चींटियों से घिरा हुआ पड़ा था।

ये भी पढ़ें

रामनगरी में रिश्तों की बेड़ियां टूटीं, बुजुर्ग मां को रात के अंधेरे में छोड़ गए अपने, CCTV में कैद हुई बेरुखी

नवजात के शरीर पर रेंग रही थी चीटियां

तत्काल उन्होंने इसकी सूचना ऋषिकेश पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे को झाड़ियों से बाहर निकाला और उसके शरीर पर रेंग रही चींटियों को सावधानी से साफ़ किया। बच्चे की दयनीय हालत देख पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो गईं।

नवजात की हालत अब स्वस्‍थ

पुलिस ने बिना देर किए, नवजात को कपड़े में लपेटकर तत्काल एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। बच्चे को एम्स के निक्कू वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत अब पूरी तरह स्थिर और स्वस्थ बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बच्चे की नाल को भी सुरक्षित रूप से अलग कर दिया है।

iपुलिस का कहना है कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती नवजात बालक स्वस्थ है। डॉक्टरों की विशेष टीम बच्चे की देखभाल में जुटी है। नाबालिग बालक के माता-पिता की पहचान होने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
25 Jul 2025 09:29 am
Also Read
View All

अगली खबर