Crime News: आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर महिला से ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना क्षेत्र का है। नौ अप्रैल को सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी।महिला ने पुलिस को बताया था कि […]
Crime News: आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर महिला से ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना क्षेत्र का है। नौ अप्रैल को सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी।महिला ने पुलिस को बताया था कि आनंद सिंह नेगी पुत्र कलीराम नेगी निवासी ग्राम गढ़वाल गाढ़ पोस्ट खालसी, थाना चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी ने उनके व्हाट्सएप का एक्सेस लेकर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल कर फिरौती की मांग रखी थी। आनंद सिंह पैरामिड में सैफ की नौकरी कर रहा था। आनंद की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उस महिला से मित्रता हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी आनंद सिंह ने आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर महिला से रंगदारी मांगी। साथ ही महिला के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सोमेश्वर पुलिस को घटना का तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। एएसपी हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण और एसओ कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
अश्लील वीडियो वायरल कर महिला को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पैरामिड संगरुर पंजाब में दबिश दी। इसी दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी उस महिला से सोशल मीडिया के जरिए मित्रता हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राजेन्द्र कुमार, सिपाही नीरज मेहरा और गोरखनाथ शामिल रहे।