
आज ओर कल पूरे उत्तराखंड में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है
Heavy Rain Alert:मौसम आज और कल भी उग्र रूप दिखा सकता है। दरअसल, उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। दो दिन से कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। कई इलाकों में अतिवृष्टि से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी है। आईएमडी देहरादून के मुताबिक आज उत्तराखंड में कल की अपेक्षा अधिक बारिश, ओलावृष्टि और भीषण अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों पर जमकर बारिश हो सकती है। राज्य के सभी जिलों में आज 60-70 से 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले तेज अंधड़, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। आज पूरे उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर,अल्मोड़ा, चम्पावत और पौड़ी में कहीं-कहीं तीव्र दौर की बारिश हो सकती है। आज नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, कल भी उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। कल के लिए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के सभी जिलों में कल भी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 13 अप्रैल को भी टिहरी, देहरादून और हरिद्वार छोड़ राज्य के 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 14 और 15 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 16 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। 16 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और हरिद्वार जिले को छोड़ शेष सभी जिलों में बारिश की संभावना है। उसके बाद 17 अप्रैल को भी यूएस नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ 11 जनपदों में बारिश के आसार हैं।
Published on:
11 Apr 2025 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
