Crime News:सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए 12 छात्रों ने एक नाबालिग का अपहरण कर लिया। उसके बाद उन्होंने नाबालिग की डंडों और बेल्ट से पिटाई लगाकर वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इससे उस बच्चे के परिजनों में हड़कंप मच गया।
Crime News:सोशल मीडिया में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के रुड़की में 12 लड़कों ने खतरनाक हरकत की। स्कूटी सवार 12 लड़कों ने ट्यूशन जा रहे एक नाबालिग छात्र का अपहरण कर लिया। वह उसे एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उसके साथ बेल्ट और डंडों से मारपीट की गई। उसके बाद आरोपियों ने खुद ही उस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। गंगनहर कोतवाली पुलिस को मोहल्ला सोत रुड़की निवासी मुनीत राजपूत ने तहरीर देकर बताया कि उनका नाबालिग बेटा रितेन चौहान बुधवार शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। आरोप है कि रामनगर में रास्ते में अलग-अलग स्कूटी पर आए करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया और जबरन स्कूटी पर बैठाकर औद्योगिक क्षेत्र में एक सुनसान जगह ले गए और यहां बेल्टों और डंडों से उसे बुरी तरह पीटा। उसके बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, ताकि उनके फॉलोवर्स बढ़ सके।बच्चे के अपहरण की सूचना से उसके परिजनों में हड़कंप मच गया।
अपहरण के बाद नाबालिग छात्र को पीटने के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बेखौफ आरोपी भीड़ जुटने के बाद भी छात्र को पीटते रहे। आरोपियों ने छात्र का मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। कोतवाल अमरजीत सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार तीन नामजद और नौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोतवाल के मुताबिक मारपीट करने वाले लड़के भी नाबालिग हैं।