Bear Terror:पत्नी की जान बचाने के लिए एक शख्स भालू से भिड़ गया। भालू ने उस व्यक्ति को गहरी खाई में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही भालू ने उसकी पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Bear Terror:भालू के हमले से पत्नी को बचाने गए एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ये घटना उत्तराखंड के चमोली जिले के डुमक गांव की है। ग्राम प्रधान यमुना देवी के मुताबिक गुरुवार को 42 वर्षीय सुंदर सिंह और उनकी 38 वर्षीय पत्नी लीला देवी मवेशियों के लिए चारा-पत्ती लेने जंगल गए थे। इस दौरान भालू ने लीला पर हमला कर दिया। पत्नी को बचाने के लिए पति सुंदर सिंह भालू से भिड़ गए। भालू ने सुंदर को चट्टान से नीचे खाई में फेंक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान लीला की चीख-पुकार सुन तमाम ग्रामीण पहुंच गए। लोगों के शोर मचाने पर भालू भाग गया। ग्रामीण लीला देवी को अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया। किसान दंपति के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 12 साल और बेटी 11 साल की है। दोनों गोपेश्वर में पढ़ाई करते हैं। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज के गांवों में सक्रिय भालू ने एक बार फिर वन विभाग की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। भालू के बढ़ते हमलों के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं,। भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग को भी इस बार अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है। 30 से अधिक मवेशियों का शिकार कर चुका भालू अभी तक वन विभाग के कैमरों में कैद तक नहीं हो पाया है। विभागीय टीम को केवल भालू के फुट प्रिंट ही मिल पाए हैं। भालू की अन्य किसी भी गतिविधि के बारे में सटीक जानकारी विभाग के हाथ नहीं लग पाई है। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने राठ क्षेत्र के कुचौली सहित कुंडिल, कठ्यूड और रिखोली आदि गांवों में विभागीय टीम तैनात की है।