देहरादून

उत्तराखंड में नाबालिग बेटे ने वाहन दौड़ाया, मां पर मुकदमा

उत्तराखंड के रामनगर में 15 वर्षीय लड़के को बाइक चलाते पकड़ा गया। पुलिस ने नाबालिग के वाहन चलाने पर उसकी मां पर 25,000 का जुर्माना लगाया और एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

less than 1 minute read
May 15, 2025
सांकेतिक फोटो

रामनगर में नाबालिग के वाहन दौड़ाने पर कोतवाली में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नाबालिग की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 25 हजार का जुर्माना लगाया है।

चेकिंग के दौरान बाइक चलाते मिला नाबालिग

बुधवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोसी बैराज के पास एसआई धर्मेंद्र कमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। बताया कि एक नाबालिग बाइक चलाता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसकी उम्र 15 साल पाई गई। बताया कि बाइक को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी गई।

25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

दस्तावेज की जांच करने पर वाहन किशोर की मां मेहजवी निवासी मोहल्ला गूलरघट्टी के नाम पंजीकृत पाया गया। कोतवाल ने बताया कि मामले में वाहन स्वामी महिला के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

रामनगर में नाबालिग के वाहन चलाने पर मालिक पर पहली बार मुकदमा

रामनगर कोतवाली में पहली बार नाबालिग के वाहन चलाने के मामले में वाहन स्वामी उसकी मां पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों से नाबालिगों को बाइक, स्कूटी व अन्य वाहन नहीं देने की अपील की जा रही है।

Published on:
15 May 2025 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर