देहरादून

‘मानसून सीजन में अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी’, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल में अतिवृष्टि से हालात पर मुख्यमंत्री की नजर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन को लेकर चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चमोली में भूस्खलन से पहले प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

2 min read
Aug 30, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Photo IANS)

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहत और बचाव कार्यों से संबंधित कुछ फोटो शेयर किए। उन्होंने एक्स पर लिखा, "आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक में अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के क्रम में चमोली जनपद के नंदा नगर क्षेत्र में भूस्खलन से पूर्व ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और लगभग 15-20 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।"

ये भी पढ़ें

बिहार की वोटर अधिकार यात्रा पर सपा विधायक ने भाजपा को घेरा, कहा- वोट चोरी से जीती कई सीटें

आपदा में हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध सरकार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा, "आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।" इससे पहले, सीएम धामी ने शुक्रवार सुबह अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन से संबंधित एक समीक्षा बैठक की थी।

'प्रभावित परिवारों तक तुरंत पहुंचे सहायता राशि'

सीएम ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "प्रातः काल शासकीय आवास पर आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक में आपदा सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक, जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र एवं नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर और प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। साथ ही प्रभावित परिवारों तक तत्काल सहायता राशि पहुंचाने के साथ ही संवेदनशीलता व तत्परता के साथ हर आवश्यक कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।"

'सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी'

सीएम ने आगे कहा, "अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र सुचारू और हर आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने समेत अन्य जनपदों में भी पूरे मानसून सीजन में अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया। प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता व संरक्षण प्रदान किया जाएगा।"

Published on:
30 Aug 2025 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर