उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि अन्य कई जिलों में बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। नैनीताल में अंधड़ से कई अस्थाई दुकानें ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
सोमवार सुबह से ही उत्तराखंड में मौसम खराब रहा। केदारनाथ और यमुनोत्री में बारिश बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के हिमालयी क्षेत्रों में भी रुक—रुक कर बर्फबारी हो रही है। एकाएक बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। लोग गर्म जैकेट और स्वेटर आदि पहन रहे हैं। बारिश के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
बर्फबारी से श्रद्धालु उत्साहित
चार धामों में बड़ी तादात में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए हैं। बर्फबारी से श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। हालांकि सुविधाओं की कमी के चलते इन श्रद्धालुओं को तमाम परेशानियां भी उठानी पड़ी हैं।
कई जिलों में बारिश
सोमवार को मौसम के तेवर तल्ख दिखे। उत्तराखंड में अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून यमुनोत्री समेत कई इलाकों में बारिश हुई। सप्त ऋषि कुंड, बंदरपूंछ, कालिंदी पर्वत, गरुड़ गंगा टॉप पर बर्फबारी जारी है। उधर, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी व दारमा घाटी के पंचाचूली, दुग्तु, नागलिंग आदि क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है।
दिन में जल रही गाड़ियों की हेडलाइट
मौसम खराब होने के कारण कई इलाकों में दिन के वक्त भी अंधेरा सा छाया रहा। इसके कारण दिन में सड़कों पर हेडलाइट आॅन की हुई गाड़ियां रेंगती नजर आ रही थी।
नैनीताल में अस्थाई दुकानें उड़ीं
डीएसए मैदान में दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए लगाई गईं अस्थाई दुकानें सोमवार को तेज अंधड़ में ताश के पत्तों की तरह उड़ गईं। आसपास मौजूद लोगों ने सुरक्षित ठिकानों की ओर दौड़ लगाकर जान बचाई।
दुकान में गिरा पेड़, बाल—बाल बचे लोग
हल्द्वानी में सोमवार दोपहर भीषण अंधड़ के कारण काठगोदाम रोडवेज स्टेशन के पास सड़क किनारे एक विशालकाय पेड़ धराशाई होकर दुकान पर गिर गया। पेड़ गिरने से दुकान क्षतिग्रस्त हो गई, जहां एक बुजुर्ग फंस गए थे, उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला गया।