11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेटियों को लगेगी एंटी कैंसर वैक्सीन, जानें क्या होंगे फायदे, किनका होगा टीकाकरण

Anti-Cervical Cancer Vaccination : बेटियों को जल्द ही एंटी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य में टीकों की डोज की सप्लाई इसी माह से शुरू हो जाएगी। इस टीके से बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Girls who have turned 14 will soon be given the anti-cervical cancer vaccine

एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Anti-Cervical Cancer Vaccination : बेटियों को जल्द ही एंटी कैंसर वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे उत्तराखंड में इस अभियान को चलाया जाएगा। नैनीताल जिले को 9480 एंटी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन इसी माह मिलनी हैं। बेटियों को सिंगल डोज लगने वाली इस वैक्सीन को लेकर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक हो चुकी है, जिसमें तैयारियों का जायजा लिया गया है। यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण बनने वाले एचपीवी वायरस से मजबूत सुरक्षा प्रदान करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि 15 साल से कम उम्र में वैक्सीन लगवाना सर्वाधिक प्रभावी होता है, क्योंकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहती है और इससे सर्वाइकल कैंसर का जोखिम 90 फीसदी तक घट सकता है। बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में तैयांरियां पूरी कर लीं हैं। पहले चरण में 14वां जन्मदिन मना चुकी और 15 वर्ष से कम उम्र की बेटियों को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। नैनीताल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा के मुताबिक, 14 वां जन्मदिन मना चुकीं लेकिन 15 वर्ष से कम उम्र की बेटियों को एंटी-सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी है। जिले को इसी माह 9,480 डोज मिलने हैं। मुख्यालय से वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बाजार में 10 से 12 हजार का है टीका

बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एचपीवी का टीका बाजार में 10 से 12000 रुपये में मिलता है। महंगा होने के चलते आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता इसको नहीं लग पा रहे थे। सरकार की ओर से इसे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के बाद यह टीका आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

एचपीवी वायरस जिम्मेदार

महिलाओं को होने वाले सर्वाइकल कैंसर पर अंकुश लगाया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं का दूसरा सबसे घातक कैंसर है, जो एचपीवी संक्रमण के कारण होता है और हर साल हजारों जानें लेता है। समय पर टीकाकरण से इस बीमारी को काफी हद तक रोका जा सकता है। वैक्सीन के महत्व को समझते हुए सरकार ने बेटियों को एचपीवी का टीका लगाने का निर्णय लिया है।