13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक भर्ती के लिए 6000 युवाओं ने किए 61 हजार आवेदन, आज होगी काउंसलिंग , मेरिट सूची जारी

Teacher Recruitment : प्राथमिक स्कूलों में 1670 शिक्षकों की भर्ती के लिए 6000 युवाओं ने 61 हजार से अधिक आवेदन किए हैं। एक-एक आवेदक ने तमाम जिलों से आवेदन किए हैं। आज से होने वाली काउंसलिंग में आवेदक केवल एक ही जिले से शामिल किए जाएंगे। विभाग ने सभी जिलों की मेरिट सूची जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
In Uttarakhand, 61,000 applications have been received for primary teacher recruitment. Counseling will be held in all districts today

उत्तराखंड में शिक्षक भर्ती के लिए आज काउंसिलिंग होगी। फोटो सोर्स एआई

Teacher Recruitment : शिक्षा विभाग ने विभागीय वेबसाइट पर सभी जिलों की मेरिट सूची जारी कर दी है। बता दें कि उत्तराखंड में सरकार ने बीते दिनों 1670 शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी। इसके सापेक्ष राज्य में छह हजार युवाओं ने 61 हजार से अधिक आवेदन किए थे। भारी संख्या में आवेदन राज्य में बेरोजगारी की स्थिति भी बया कर रहे हैं। इससे आवेदकों के सामने अब अपने प्राथमिकता वाले जिले में काउंसलिंग में शामिल होने पर भी स्थिति साफ हो गई है। जिला कैडर की इस भर्ती में आवेदकों को सिर्फ एक ही जिले की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिल रहा है। क्योंकि पिछले वर्षों में हुई भर्ती में यह बात सामने आई थी कि जिलों में अलग-अलग तिथियों पर काउंसलिंग होने की वजह से एक ही आवेदक का चयन अलग-अलग जिलों में हो जाता था। ऐसी स्थिति में आवेदक अपनी पंसद के जिले में ज्वाइनिंग देकर बाकी जिलों में पद छोड़ देते थे, इससे भर्ती की पूरी प्रक्रिया होने के बावजूद पद खाली रह जाते थे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए हैं। हम निश्चित समयावधि में इस प्रक्रिया को पूरा करने जा रहे हैं। पद खाली नहीं रह जाएं, इसलिए काउंसलिंग सभी जिलों में एक ही तिथि पर की जा रही है।

यूपी से डीएलएड पर साफ की स्थिति

शिक्षा विभाग की ओर से भी काउंसलिंग के लिए विस्तृत आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें यूपी से डीएलएड वालों पर स्थिति साफ की गई है। क्योंकि पिछली बार की भर्ती में बड़ी संख्या में यूपी से डीएलएड करने वाले भी शामिल हो गए थे। इनके स्थायी निवास में गड़बड़ी सामने अपने पर जांच की जा रही है। इस बार भी भर्ती में यूपी के डीएलएड वाले अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। उनसे काउंसलिंग के समय डीएलएड के लिए प्रयोग किए गए स्थायी निवास प्रमाण पत्र देना होगा।