Anganwadi Recruitment:उत्तराखंड में करीब सात हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया 20 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। उसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी होते ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
Anganwadi Recruitment: उत्तराखंड में करीब सात हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। नए साल की शुरुआत में ही सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। हजारों महिलाओं ने इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे। मंगलवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश की महिला नीति लगभग तैयार कर ली गई है। अगली कैबिनेट बैठक में इसे रखा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना में किए गए संशोधनों को भी कैबिनेट से जल्द मंजूर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब सात हजार पदों पर भर्ती को 20 अप्रैल तक पूरे करने के निर्देश दिए। बताया कि 20 अप्रैल तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मई में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यर्ताओं को नया मोबाइल और सिम भी दिया जाएगा। यह सिम आंगनबाड़ी केंद्र को अलाट होगा। बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रिचार्ज के लिए दो हजार रुपये दिए जाते हैं और विभाग इंटरनेट डाटा के खर्च को भी वहन करेगा। मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कल्याण कोष से उनकी बेटी की शिक्षा, विवाह और हादसा होने की सूरत में परिवार को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए खाका जल्द तैयार किया जाए। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के छह जनपदों में 50 बेड के नए महिला आवासीय छात्रावास बनाने को स्वीकृति मिल गई है।
मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में चल रहे खिलाड़ी चयन शिविर का निरीक्षण किया। बताया कि इस शिविर के जरिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनपद में इस योजना के तहत जितने बच्चों के चयन का लक्ष्य दिया गया है उसमें एक भी खिलाड़ी कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम खिलाड़ियों पर उनके बचपन से ही निवेश करेंगे तभी भविष्य में हमें बड़े स्टार मिल पाएंगे। खेल मंत्री ने निर्देश दिए कि चयन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी की जाए।