16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chardham Yatra 2025:चारधाम यात्रा कर लिए हर रोज हो रहे डेढ़ लाख रजिस्ट्रेशन, टूट सकते हैं रिकॉर्ड  

Chardham Yatra 2025:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हर रोज करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। करीब 17 दिन के भीतर ही 25 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी।

2 min read
Google source verification
25 lakh devotees have registered for the Char Dham Yatra in Uttarakhand

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया

Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू हुए थे। सात अप्रैल तक ही करीब 25 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सरकार ने 40 फीसद श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन भी करवाने की व्यवस्था की है। देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में आगामी चारधाम यात्रा की सफलता के लिए आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी। सीएम ने कहा कि जो भी तीर्थ यात्री, श्रद्धालु और पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड आएं वह चारों धामों के दर्शन करें। चारधाम यात्रा की पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए सरकार की ठोस और गंभीर रणनीति को लेकर सीएम धामी ने बताया कि वह स्वयं तीसरी बार चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक लेने जा रहे हैं। सीएम ने कहा की शुरुआत के दिनों में यात्रा का संचालन थोड़ा कठिन होता है, जिसे लेकर परिवहन और पुलिस विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण संबंधित विभागों को विशेष रूप से पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं।

30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का श्रीगणेश 30 अप्रैल से हो जाएगा। 30 अप्रैल को पहले यमुनोत्री और फिर गंगोत्री धाम के कपाट विधि विधान से खुलेंगे। उसके बाद दो मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। इसी के साथ ही चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- बंद कमरे में किशोरियों को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला

समापन के साथ ही कर दी थी तैयारियां

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस वर्ष अभी तक चारधाम यात्रा के लिए करीब 25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कहा कि हम आगामी चारधाम यात्रा को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं । बताया कि हमने पिछले साल की चारधाम यात्रा के समापन के बाद ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से इस वर्ष से हमने शीतकालीन चारधाम यात्रा भी शुरू कर दी। अब देवभूमि उत्तराखंड में 12 महीने चार धाम यात्रा संचालित होगी।