देहरादून

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: तीन अलग-अलग घटनाओं में दंपति समेत 5 लोग डूबे, 3 शव बरामद

उत्तराखंड में हुए तीन अलग-अलग हादसों ने पांच जिंदगियां लील ली हैं। इनमें से तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है।

less than 1 minute read
Aug 17, 2025
उत्तराखंउ में हुए तीन अलग-अलग हादसों में पांच लोग डूब गए। IANS

हाथरस के 26 वर्षीय पिंटू और 25 वर्षीय लक्ष्मी ऋषिकेश के चंद्रेश्वरनगर में किराए के मकान में रहते थे। शुक्रवार शाम को वे त्रिवेणीघाट से चंद्रेश्वरनगर लौट रहे थे। रास्ते में बरसाती नदी चंद्रभागा-गंगा का जलस्तर कम होने की वजह से वह पैदल पार करने लगे। इसी दौरान लक्ष्मी का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। लक्ष्मी को बचाने के लिए पिंटू ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी तेज बहाव की चपेट में आ गया। शुक्रवार और शनिवार को एसडीआरएफ की टीमों ने घंटों तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया है।

लालढांग: रील बनाने के चक्कर में युवक बहा

लालढांग के कांगड़ी (श्यामपुर) निवासी 32 वर्षीय ऊदल शुक्रवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए निकले थे। रवासन नदी के किनारे रील बनाते समय अचानक उनका पैर फिसला और वह नदी की तेज धारा में बह गए। पुलिस ने शनिवार को तलाशी उनका शव बरामद कर लिया।

बाजपुर: पिता-पुत्र कीचड़ में फिसलकर नदी में डूबे

वहीं, बाजपुर से भी एक और दुखद हादसा सामने आया है। यहां 45 वर्षीय अकील अहमद अपने 17 वर्षीय बेटे कामिल के साथ शुक्रवार सुबह खेत से लकड़ी काटने जा रहे थे। खेत नदी के किनारे था और वहां काफी कीचड़ थी। इसी कीचड़ में फिसलकर दोनों घोघा नदी में जा गिरे। अकील का शव उसी दिन बरामद हो गया, जबकि उनके बेटे कामिल का शव शनिवार देर शाम घोघा नदी में काफी आगे मिला।

Published on:
17 Aug 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर