देवरिया- गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बैतालपुर डिपो के निकट सोमवार दोपहर में रोडवेज की बस और ऑयल टैंकर के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें 31 यात्री बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें चार लोगों की हालत चिंताजनक है।
देवरिया में सोमवार को रोडवेज की एक अनुबंधित बस टैंकर से टकरा गई, दुर्घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार मची रही।हादसे में लगभग दो दर्ज यात्रियों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कई एंबुलेंसों से देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। मेडिकल कालेज में अचानक इतनी बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के बैतालपुर कस्बे के पास यह हादसा हुआ है। सोमवार को दिन में यात्रियों से भरी गोरखपुर से एक अनुबंधित बस देवरिया आ रही थी। देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर बैतालपुर नगर पंचायत से पहले एकाएक रोडवेज की बस हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एक टैंकर से टकरा गई।बताया जा रहा है कि टैंकर में डीजल भरा था। इस घटना में बस का आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ढाबे के पास कट पर टैंकर मुड़ रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार बस उससे जा भिड़ी। इस दुर्घटना में करीब 20 यात्री घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गौरीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस बुलाकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा समेत चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज में जुटी है। मौके पर डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर, एसडीएम सदर श्रुति शर्मा, सीओ संजय कुमार रेड्डी समेत कई अधिकारी जमे हुए हैं, थोड़ी ही देर में देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।