देवरिया

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

देवरिया में भाजपा विधायक समेत छह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, पूरा मामला महिला से मारपीट और अश्लील हरकत से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू का दी है।

less than 1 minute read
Dec 06, 2025
फोटो सोर्स: इमेज, पूर्व BJP विधायक समेत छह पर मुकदमा दर्ज

देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली में एक महिला ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें

जेल में गायत्री प्रजापति पर हमला आकस्मिक, जांच में साजिश नहीं मिली; प्रशासन ने मामला किया बंद

घर में घुसकर अकेली महिला के साथ मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे जब वह घर पर अकेली थीं, तभी पड़ोस के कुछ लोग उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, अश्लील हरकत करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। पीड़िता के अनुसार, घटना के समय घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं था। इतना ही नहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उनके पांच वर्षीय मासूम बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश की।

भाजपा विधायक समेत छह पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि यह पूरा विवाद भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी के कहने पर किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि घटना का वीडियो उसके पास मौजूद है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, राकेश कोहार पुत्र स्व. महंत कोहार, अमिता कोहार, अनुष्का कोहार, उषा मल्ल पत्नी मुक्तार मल्ल और प्रेमलता पत्नी वकील मल्ल के विरुद्ध छेड़खानी, मारपीट, बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें

इकरा हसन से निकाह कबूल… बोलकर चर्चा में आया करणी सेना नेता गिरफ्तार, मुरादाबाद में पेट्रोलपंप पर सरेआम की गुंडई

Updated on:
06 Dec 2025 12:52 pm
Published on:
06 Dec 2025 10:41 am
Also Read
View All
संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

सरकारी नौकरी मिलने की खुशी मातम में बदली, तेज रफ्तार ने छीन ली होनहार की जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम

देवरिया में मनबढ़ों का आतंक…पीड़ित हाथ जोड़कर लगाता रहा गुहार…वे पीटते रहे, चप्पल पर थूककर चटवाया

अगली खबर