देवरिया

कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 12 लोग थे सवार

Deoria Boat Accident : सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक छोटी नाव पलट गई। नाव में महिलाओं बच्चों समेत 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसा देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में गंगा घाट पर हुआ।

less than 1 minute read
सरयू नदी में पलटी, PC- X

देवरिया : सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक छोटी नाव पलट गई। नाव में महिलाओं बच्चों समेत 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसा देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में गंगा घाट पर हुआ।

नाव जैसे ही पलटी तो वहां पर मौजूद गोताखोर और नाविक तुरंत सरयू नदी में कूद गए। श्रद्धालुओं को डूबता देख उन्हें बचाने में जुट गए। जैसे-तैसे महिलाओं और डूब रहे श्रद्धालुओं को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर लाए। हादसा बरहज थाना क्षेत्र में गंगा घाट पर हुआ।

नदी में काफी तेज था बहाव

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, सरयू का बहाव तेज था। नाव भी ओवरलोड थी। ऐसे में बीच धारा में पहुंचते ही नाव डगमगा गई और पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां हादसा हुआ वहां नदी की गहराई 20 फीट से ज्यादा थी।

काशी में गंगा स्नान के लिए घाटों पर जबरदस्त भीड़

वाराणसी में देव दीपावली पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा है। राजघाट से लेकर अस्सी तक सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। करीब 5 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि जब महादेव ने तारकासुर का वध किया, तब देवता धरती पर उतरकर काशी में गंगा स्नान करने आए और दीपावली उत्सव मनाया था।

Updated on:
05 Nov 2025 01:51 pm
Published on:
05 Nov 2025 01:17 pm
Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर