देवरिया

जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन में देरी पर DM ने लेखपाल को किया सस्पेंड

DM दिव्या मित्तल ने लेखपाल मानवेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जाति प्रमाणपत्र सत्यापन में अनावश्यक देरी और अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।

less than 1 minute read
Feb 05, 2025

देवरिया DM के निर्देश पर बुधवार काे लेखपाल पर दायित्वाें के निर्वहन में लापरवाही मामले में सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया है कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर लेखपाल मानवेंद्र प्रताप सिंह को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं जाति प्रमाण पत्र सत्यापन में अकारण विलम्ब करने पर निलम्बित कर दिया गया है। इस अवधि में लेखपाल मानवेन्द्र प्रताप सिंह कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो देवरिया सदर से सम्बद्ध रहेंगे।

जाति प्रमाणपत्र के सत्यापन में देरी पर हुई कारवाई

उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर से केंद्रीय सेवाओं एवं राज्य सेवाओं में नौकरी हेतु अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। यदि राज्य सेवा के लिए एक बार प्रमाण पत्र बन गया है तो उसका सत्यापन पोर्टल के माध्यम से करके केंद्रीय सेवा हेतु जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। किंतु, एक प्रकरण में लेखपाल मानवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 16 जनवरी के जाति प्रमाण पत्र के आवेदन को पोर्टल से सत्यापन करने के स्थान पर अकारण लम्बित रखा गया। जिसमें उत्तरदायित्व तय करते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है।

Updated on:
05 Feb 2025 09:22 pm
Published on:
05 Feb 2025 09:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर