देवरिया

SP के निरीक्षण में थाने में मिली खामियां ही खामियां…हथियार तक चलाने की जानकारी नहीं

एसपी संजीव सुमन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी और ग्राम चौपालों के माध्यम से जनता से संवाद बढ़ाने के निर्देश दिया है।

less than 1 minute read
Oct 09, 2025
फोटो सोर्स: X , SP ने किया श्रीरामपुर थाने का निरीक्षण

SP देवरिया संजीव सुमन ने बुधवार को श्रीरामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिस पर SP ने कड़ी कारवाई करते हुए देर रात थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही कार्यों में लापरवाही करने पर दो दरोगाओं से स्पष्टीकरण रिपोर्ट तलब की गई।

ये भी पढ़ें

कानपुर ब्लास्ट…गोरखपुर में भी हाई अलर्ट, जिले में पुलिस की सतर्कता बढ़ी

श्रीरामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण

SP श्रीरामपुर थाने पहुंचे और थाना परिसर, अभिलेख कक्ष, मालखाना, हवालात, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, महिला सहायता कक्ष, बीट सूचना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर तथा मिशन शक्ति केंद्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, रख-रखाव और अभिलेखों की स्थिति की बारीकी से जांच की।

अपने हथियारों तक के बारे में जानकारी नहीं

SP के निरीक्षण के दौरान कई रजिस्टर अधूरे पाए गए। शस्त्रागार के अभिलेखों में भी त्रुटियां मिलीं, और सबसे गंभीर बात यह रही कि कई पुलिसकर्मी अपने हथियार से संबंधित सामान्य जानकारी तक नहीं दे सके। पूर्व में दिए गए आदेशों और दिशा-निर्देशों का पालन न होने पर SP ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। इसके गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने चेतावनी दी कि लापरवाही या आदेशों की अवहेलना करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। SP के इस कारवाई से महकमे में हलचल मची हुई है।

ये भी पढ़ें

Lakhimpur Crime: रेलवे लाइन किनारे गन्ने के खेत में मिली किशोरी की लाश, हत्या की आशंका से उबाल में गांव

Published on:
09 Oct 2025 10:38 am
Also Read
View All

अगली खबर