देवरिया

SIR Form : बीजेपी विधायक ने SIR अभियान की गति तेज करने को कहा, बोले…सरकारी बीएलओ की तर्ज पर प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 नियुक्त किए

देश में चुनाव आयोग द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। दावा किया जा रहा है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए यह प्रक्रिया बेहद जरूरी है।

2 min read
Nov 25, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, सदर विधायक डॉ शलभ मणि

देवरिया में मंगलवार को SIR पुनरीक्षण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की बैठक नगरपालिका सभागार में आयोजित की गई। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें

अब गुलामी की मानसिकता से मुक्त होने का समय, धर्म ध्वजा फहराते हुए भाव-विभोर हुए पीएम मोदी; हाथ जोड़कर किया प्रणाम

SIR फॉर्म की जानकारी बूथ, बूथ पहुंचाई जाए

इस अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाई। उन्होंने अपील की कि यह जानकारी वार्डों और गांवों के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाई जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। विधायक ने मतदाता शुद्धिकरण अभियान को गति देने की आवश्यकता पर भी बल दिया, जिससे सभी वैध मतदाताओं का नाम समय पर मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि संगठन ने सरकारी बीएलओ की तर्ज पर प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 नियुक्त किए हैं। ये बीएलए-2 लोगों को फॉर्म भरने में सहयोग करेंगे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने या विलोपन की प्रक्रिया में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडे शाही, पूर्व महामंत्री कृष्णनाथ राय, नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह और अभियान के विधानसभा संयोजक अभिषेक राय अंकुर ने भी बैठक को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने मतदाता जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री सुधीर मद्धेशिया ने किया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थिति रहे।

ऑन लाइन भी भर सकते हैं SIR फॉर्म

चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर आईडी अपडेट और वेरिफिकेशन के लिए विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू किया है।इस प्रक्रिया को अब घर बैठे ऑनलाइन भी पूरा किया जा सकता है।मतदाताओं के लिए एन्यूमरेशन फॉर्म भरना और सबमिट करना voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है।यह ऑनलाइन सिस्टम डेटा की सटीकता और प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ाता है। अब मतदाताओं को ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड या जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें

शादी के बाद भी साथ रहने पर अड़ी थी…गोरखपुर में प्रेमी ने ही रेत डाला शादीशुदा प्रेमिका का गला

Updated on:
25 Nov 2025 06:49 pm
Published on:
25 Nov 2025 06:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर