सोशल मीडिया के दुरुपयोग और अवैध हथियारों के प्रदर्शन की प्रवृत्ति लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहीं है। देवरिया के एक युवक का हथियारों संग वीडियो भी वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
देवरिया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक कई असलहों के साथ अपने घर सहित कई जगह दिखता है। युवक ने नायक नहीं, खलनायक हूं नामक गाने पर रील बनाई है। यही नहीं कई पुलिस कर्मियों के साथ उसने तस्वीर भी वायरल की है।युवक कोतवाली क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
सोमवार की दोपहर से सोशल साइट पर एक युवक का वीडियो व पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में जहां युवक हाथ में असलहा लिए और पास में कई असलहा रखे दिख रहा है। वहीं पोस्ट में युवक कई पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर तो खड़ा होकर तस्वीर खिंचवा कर पोस्ट की है। इन पोस्ट में उसके पास असलहा नहीं मौजूद है, लेकिन उसके द्वारा बनाई खलनायक नामक फिल्म के गाने की रील में उसके दोनों हाथ में असलहा व मुंह में दाबे असलहा स्पष्ट दिख रहा है। यु वक ने …नायक नहीं खलनायक हूं मैं गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। देवरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।