देवरिया

युवक पर चढ़ा “नायक नहीं, खलनायक हूं मैं” गाने का सुरूर…असलहों संग वायरल किया वीडियो

सोशल मीडिया के दुरुपयोग और अवैध हथियारों के प्रदर्शन की प्रवृत्ति लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहीं है। देवरिया के एक युवक का हथियारों संग वीडियो भी वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Nov 26, 2024

देवरिया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक कई असलहों के साथ अपने घर सहित कई जगह दिखता है। युवक ने नायक नहीं, खलनायक हूं नामक गाने पर रील बनाई है। यही नहीं कई पुलिस कर्मियों के साथ उसने तस्वीर भी वायरल की है।युवक कोतवाली क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

हथियारों संग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोमवार की दोपहर से सोशल साइट पर एक युवक का वीडियो व पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में जहां युवक हाथ में असलहा लिए और पास में कई असलहा रखे दिख रहा है। वहीं पोस्ट में युवक कई पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर तो खड़ा होकर तस्वीर खिंचवा कर पोस्ट की है। इन पोस्ट में उसके पास असलहा नहीं मौजूद है, लेकिन उसके द्वारा बनाई खलनायक नामक फिल्म के गाने की रील में उसके दोनों हाथ में असलहा व मुंह में दाबे असलहा स्पष्ट दिख रहा है। यु वक ने …नायक नहीं खलनायक हूं मैं गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। देवरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर