देवरिया

देवरिया में राशन की दुकान पर फिंगर मशीन में हुआ विस्फोट, युवक झुलसा

देवरिया में रविवार को एक बड़ी घटना होते होते बच गई, यहां महुआडीह थानाक्षेत्र के एक गांव में कोटेदार के यहां राशन बंटने के दौराने फिंगर मशीन में विस्फोट हो गया, तेज आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। इस विस्फोट में एक युवक झुलस गया।

2 min read
Jul 29, 2024

जिला के महुआडीह थानाक्षेत्र के चिउरहा गांव में अन्नपूर्णा भवन में राशन वितरण के दौरान फिंगर मशीन में अचानक विस्फोट हो गया। उसके बाद वहां आग लग गई। आग बुझाते हुए एक युवक झुलस गया। संयोग रहा कि कार्ड धारकों का फिंगर लगाने का कार्य कुछ समय पहले ही रोककर कोटेदार थोड़ी दूर पर राशन वितरण कर रहे थे।मशीन के पास में कोई नहीं था। विस्फोट की आवाज इतनी तेज हुई कि गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची खाद्यान्न विभाग और इंजीनियरों की टीम ने जांच किया। मशीन के टुकड़ों को कब्जे में लेकर दूसरा मशीन दे दिया।

फिंगर लगाकर बंट रहा था राशन, इसी बीच हुआ विस्फोट

महुआडीह थानाक्षेत्र के चिउरहा गांव स्थित अन्नपूर्णा भवन में रविवार को कोटेदार रमेश चंद गुप्ता की तरफ से कार्ड धारकों का फिंगर लगवाकर राशन वितरण किया जा रहा था। कुछ समय के लिए फिंगर का कार्य रोक कर जिनका फिंगर लगा था, उनको राशन दिया जा रहा था।फिंगर मशीन लोगों की भीड़ से थोड़ी दूर थी। वहां कोई मौजूद नहीं था। इसी बीच पीओएस मशीन में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। मशीन करीब चार फीट ऊपर उड़ गई। उसके परखच्चे उड़ गए। उसके बाद वहां आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में गांव का ही युवक अभय झुलस गया। लोगों ने आग बुझा ली। संयोग रहा कि उस समय फिंगर नहीं लग रहा था और लोग थोड़ी दूर थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सूचना पर पहुंचे इंजीनियर

विस्फोट इतना तेज था कि आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कोटेदार ने मामले की जानकारी खाद्यान्न विभाग को दी। देर रात मौके पर खाद्यान्न विभाग और इंजीनियरों की टीम पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद टीम के सदस्य मशीन के टुकड़ों को समेट कर साथ ले गई। रात को ही कोटेदार को दूसरी नई मशीन दे दी गई।

DSO बोले

जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि विस्फोट की जानकारी मिली है। वहां टेक्निकल टीम ने जाकर जांच किया। मशीन के टुकड़ों को अपने साथ जांच के लिए ले गई है। एक दो दिन में रिपोर्ट आ जायेगी। मशीन की सप्लाई लखनऊ की किसी संस्था ने किया था। विजन टेक, ऐंटिग्रा सहित तीन कंपनियों को मंडलवार वितरण के लिए अधिकृत किया गया था।

Published on:
29 Jul 2024 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर