देवरिया

यूपी की यह DM कराएंगी सिविल सेवा की फ्री तैयारी, छात्रों के सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगी

यूपी सरकार की अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को पूरी तरह फ्री कोचिंग की सुविधा मिलती है। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की थी, ताकि उन छात्रों को मदद मिल सके जो संसाधनों की कमी के कारण महंगी कोचिंग नहीं कर पाते। डीएम दिव्या मित्तल की टीम भी अब इसमें अपने अनुभवों की साझा करेगी।

less than 1 minute read
Apr 18, 2025

देवरिया जिले के प्रतियोगी छात्रों के लिए खुशखबरी, सिविल सेवा की परीक्षाओं के लिए अब जिले की डीएम दिव्या मित्तल उनके लिए बैक बोन बनने जा रही हैं। यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत देवरिया के राजकीय ITI कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्रों को न केवल फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि अनुभवी सिविल सेवकों से सीधा मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

राजकीय ITI कॉलेज में होगा कार्यशाला का आयोजन

देवरिया में यह कार्यशाला 20 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से राजकीय ITI कॉलेज, देवरिया में शुरू होगी। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे, जो छात्रों को अपने अनुभव शेयर करेंगे। इस कार्यशाला की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया X पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि, जब से वो देवरिया में जिलाधिकारी के रूप में आई हैं तबसे बहुत सारे छात्र उनके पास विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं खासकर IAS और PCS परीक्षा की जानकारी लेने आते हैं। डीएम ने बताया कि छात्रों का सबसे बड़ा सवाल होता है की तैयारी कहां से शुरू करे। उन्होंने बताया कि अपनी पूरी टीम के अनुभव का कुशल प्रयोग करते हुए कार्यशाला का आयोजन कराएंगी जिसमें छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा। डीएम ने कहा कि उम्मीद है कि यह छोटा प्रयास भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।

Published on:
18 Apr 2025 04:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर