3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महराजगंज में नए सब इंस्पेक्टर भी बन सकेंगे चौकी इंचार्ज, SP की इस पहल से ट्रेनी दरोगाओं में उत्साह

जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने हेतु SP महराजगंज पुलिस महकमे में काफी बदलाव कर रहे हैं। अब चौकियों की जिम्मेदारी भी पुलिसिंग की क्राइटेरिया पूर्ण करने वाले को ही मिलेगी। इसमें ट्रेनी दरोगा भी अगर मानक पर खरे उतर रहे हैं तो उन्हें भी चौकी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

2 min read
Google source verification

महराजगंज में अब ट्रेनिंग पूरी कर चुके दरोगा भी चौकी इंचार्ज बन सकते हैं। यह मौका जिले के SP सोमेंद्र मीना उनके आउटपुट को देखते हुए देंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले को 110 नए सब इंस्पेक्टर मिले हैं। विभाग के निर्देश पर इन सभी को ट्रेंड किया जा चुका है। थाने में इन्हें सभी कामों को प्रैक्टिकली सीखने का मौका भी दिया जा चुका है। सिटीजन पुलिसिंग के साथ ही कंप्यूटर में विशेषज्ञता की भी जानकारी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: गुंडा एक्ट का खौफ दिखा कर वसूली पड़ी भारी, एंटी करप्शन ने दरोगा को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

ट्रेनिंग के बाद नए दरोगाओं का SP ने लिया इंटरव्यू

नए दरोगाओं की थानों में ट्रेनिंग के दौरान SP इनके बारे में समय समय पर थाना प्रभारियों से फीड बैक भी लेते रहे। नए दरोगाओं में कुछ काफी तेज तर्रार भी अपने को सिद्ध किए। ट्रेनिंग के बाद SP सोमेंद्र मीना ने सभी 110 सब इंस्पेक्टर का इंटरव्यू लिये और पुलिसिंग से जुड़े सभी सवालों को पूछे और फीडबैक लिए। आगे इसी फीडबैक पर नए दरोगाओं को चौकियों को कमान मिल सकती है। SP की इस पहल से दरोगाओं में भी बेस्ट परफॉर्मेंस करने की ललक जगी है।

बेस्ट परफॉर्म करने वाले दरोगा को मिलेगी चौकी की कमान

SP सोमेन्द्र मीना ने बताया कि जिले में 110 नए सब इंस्पेक्टरों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। इनको थानों पर पोस्टिंग के लिए इंटरव्यू लिया गया है, इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले नए सब इंस्पेक्टरों को चौकी इंचार्ज पद पर तैनात किया जाएगा। अन्य की थानों पर पोस्टिंग की जाएगी। कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने व जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करने वाले उप निरीक्षकों को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। फिलहाल SP के इस नए प्रयोग से पुलिस महकमे में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाने की होड बनेगी जिसका सीधा लाभ जनता की मिलेगा।