-4.26 करोड़ का हुआ था अनियमित भुगतान
देवास. सीएमएचओ कार्यालय में हुए घोटाले के मामले में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के वरिष्ठ संयुक्त संचालक (शिकायत) ने बड़ी कार्रवाई की है। अप्रैल 2018 से मार्च 2024 के बीच हुए अनियमित भुगतान के मामले में मौजूदा सीएमएचओ व पूर्व सीएमएचओ सहित 6 को निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मार्च में अनियमित भुगतान का मामला सामने आने के बाद संभागीय संयुक्त संचालक कोषालय एवं लेखा उज्जैन ने जांच शुरू की थी। इसके बाद पिछले दिनों रिपोर्ट कलेक्टर ऋषव गुप्ता को प्रस्तुत की गई थी। कलेक्टर ने रिपोर्ट का अध्ययन कराया था। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट पर पूर्व सीएमएचओ एमपी शर्मा, विष्णुलता उइके, डॉ कैलाश कल्याणे सहित कुल 9 लोगों व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। उधर संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के वरिष्ठ संयुक्त संचालक (शिकायत) ने मामले संभागीय संयुक्त संचालक कोषालय एवं लेखा उज्जैन की जांच रिपोर्ट पर वर्तमान सीएमएचओ व तत्कालीन डीडीओ डॉ शिवेंद्र मिश्रा, पूर्व सीएमएचओ डॉ वीके सिंह, पूर्व सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल मालवीय व तत्कालीन जिला टीकाकरण अधिकारी व वर्तमान में सीएमएचओ आलीराजपुर डॉ कैलाश कल्याणे को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दो अन्य कर्मचारियों को भी निलंबित करने की सूचना है।