छात्रा के साथ वालों ने पकड़ा सूचना मिलने पर डायल 100 वाहन ने पकडक़र कोतवाली थाने पहुंचाया फरियादी ने दर्ज नहीं करवाया केस
देवास. राजस्थान से देवास माता टेकरी घूमने आए विद्यार्थियों के दल में शामिल एक छात्रा का कान गुरुवार को एक आरोपी ने मुंह से दबा लिया और कान में पहनी हुई सोने की बाली छीनने का प्रयास किया। इसके बाद छात्रा के साथ मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। सूचना मिलने पर डायल 100 वाहन से पुलिस माता टेकरी पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने पहुंचाया।
मानसिक रूप से बीमार है आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी ने अचानक छात्रा के पास जाकर उसका एक कान मुंह में दबा लिया था, जिससे वह घबरा गई। इसके बाद साथ वालों ने आरोपी को पकड़ा। सूचना मिली तो स्टेशन चौराहे के पास तैनात डायल १०० से वरिष्ठ आरक्षक मानसिंह बोड़ाना, पायलट रामचंद्र अहिरवाल माता टेकरी पर पहुंचे और आरोपी को लेकर कोतवाली थाने पहुंचाया। हालांकि रात पौने नौ बजे तक मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हो सका था। पुलिस के अनुसार फरियादी ने केस दर्ज नहीं करवाया है। वहीं आरोपी मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है, बाली छीनने की बात सामने नहीं आई है।