देवास

Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहनों को सीएम देंगे बड़ा तोहफा, डाले जाएंगे इतने रुपये

Ladli Behna Yojna: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आज सीएम मोहन यादव 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये डाले जाएंगे।

less than 1 minute read
Feb 10, 2025
Ladli Behna Yojna

Ladli Behna Yojna:मध्यप्रदेश में आज का दिन बेहद खास है। जानकारी के लिए बता दें कि आज लाड़ली बहनों, किसानों और सामाजिक सुरक्षा के पेंशन हितग्राहियों (बुजुर्गों) को लाभ मिलने वाला है। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास के सोनकच्छ में एक कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों के खाते में पैसे डालेंगे। इस दौरान वे 144 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। वे हितग्राहियों से बातचीत कर योजनाओं के बारे में जानेंगे।

खाते में कितने रुपए आएंगे

सभी लाड़ली बहना जानना चाहती है कि इस बार खाते में कितने रुपए आएंगे। बता दें कि आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये डाले जाएंगे। इस योजना की आज 21वीं किस्त जारी होगी।

हर लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा अमाउंट नहीं डाला जाएगा। साथ ही 56 लाख पेंशनधारियों को 337 करोड़ रुपये मिलेंगे। 81 लाख किसानों को किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 1624 करोड़ रुपये दिए जाएँगे। मुख्यमंत्री इन योजनाओं से लोगों को कैसे फायदा हो रहा है, यह भी जानेंगे।


ये है योजना

एमपी में महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए 28 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' शुरू की। इस योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

Updated on:
10 Feb 2025 11:12 am
Published on:
10 Feb 2025 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर