MP Board Result 2025: मुस्कान शेख ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश की मेरिट सूची में छठा स्थान हासिल किया है।
MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 6 मई को जारी कर दिया गया है। जिसमें देवास जिले की छात्रा मुस्कान शेख ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश की मेरिट सूची में छठा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा दसवीं व बारहवीं में अन्य कोई विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान नहीं प्राप्त कर सका।
मुस्कान ने बताया कि वे उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा हैं। शहर की सिल्वर कॉलोनी निवासी मुस्कान शेख के पिता बबलू शेख किसान हैं। मां फरजाना गृहणी है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया। उनके परिवार में वे पांच भाई बहन हैं। बेटी की सफलता पर मां ने कहा कि मेरे जीवन में पढ़ाई की जो कमी रह गई थी उसे बेटियां पूरी कर रही हैं। मैं अपनी सभी बेटियों को शिक्षित करके उनको सशक्त बनाना चाहती हूं। मुस्कान से बड़ी एक व छोटी दो बहनें हैं, वो भी अच्छी पढ़ाई कर रही हैं, मुस्कान की बड़ी बहन नीट की तैयारी कर रही है।
मुस्कान ने बताया उन्होंने कभी पढ़ाई के लिए घंटे तय नहीं किए। जितनी भी पढ़ाई एक दिन में करनी होती थी वो पूरी करने के बाद सोशल मीडिया का भी उपयोग करती थीं। स्कूल, घर के अलावा सोशल मीडिया में उपलब्ध वीडियो से भी पढ़ाई की।
नरसिंहपुर- 92.73 प्रतिशत
मंडला- 89.83 प्रतिशत
बालाघाट - 88.07 प्रतिशत
अनूपपुर - 87.66 प्रतिशत
नीमच - 87.29 प्रतिशत
शाजापुर - 86.22 प्रतिशत
सीहोर - 85.54 प्रतिशत
होशंगाबाद - 84.08 प्रतिशत
देवास - 84.05 प्रतिशत
झाबुआ - 83.88 प्रतिशत
नरसिंहपुर- 91.91
नीमच 86.34 फीसदी
शाजापुर 86.11 फीसदी
मंडला 85.5 फीसदी
सीधी 84.02 फीसदी
शहडोल 83.63 फीसदी
अनूपपुर 83.51 फीसदी
खंडवा 83.28 फीसदी
मंदसौर 83.16 फीसदी
होशंगाबाद 83.06 फीसदी