देवास

फूलों से सजी गाड़ी में बाराती बनकर आए अफसरों ने मारा छापा…

mp news: कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग के अफसरों ने अवैध उत्खनन रोकने की छापेमारी, 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त..।

2 min read
Jun 01, 2025
बाराती बनकर छापा मारने पहुंचे अफसर। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के देवास में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग ने अनोखा तरीका निकाला। कार्रवाई की भनक लगने पर अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे आरोपी वाहन लेकर फरार हो जाते थे, लेकिन विभाग के अधिकारी कार्रवाई के लिए बाराती बनकर मौके पर पहुंचे। इसके लिए उन्होंने बारातियों की तरह से ड्रेस पहनी और वाहन को भी बारात के वाहन की तरह से सजाया। टीम ने कार्रवाई कर 10 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है।

बाराती बनकर छापा मारने पहुंचे अफसर

कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोड पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सतवास के फतहगढ़ घाट पर हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर खनिज विभाग की टीम ने अनोखे अंदाज में छापेमारी की। हालांकि टीम को कामयाबी तो मिली पर आरोपी भागने में सफल हो गए। दरअसल खनिज विभाग की टीम को अवैध उत्खनन में जुटे लोग भाग जाते हैं इसलिए इस बार खनिज विभाग के अफसर फूलों से सजी गाड़ी में अफसर बनकर फतहगढ़ घाट पर पहुंचे और अवैध रेत परिवहन कर रहे 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया।


रेत माफियाओं को चकमा देने अपनाया तरीका

बताया गया है कि बालू रेत माफिया अपने सूत्र को इतना सक्रिय रखते हैं कि जैसे ही विभाग की गाड़ी देवास से निकलती थी ,वैसे ही इन लोगों के ग्रुप में यह जानकारियां चली जाती है और माफिया अपने ट्रैक्टर लेकर गायब हो जाते हैं और माइनिंग विभाग को खाली हाथ लौटना पड़ता था। लेकिन इस बार विभाग ने प्लानिंग की और बाराती बनकर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया।

Published on:
01 Jun 2025 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर