Mukesh Longre suicide case: देवास में मृतक मुकेश लोंगरे के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Mukesh Longre suicide case:देवास के सतवास इलाके के मुकेश लोंगरे सुसाइड केस अब और भी उलझता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुकेश के खिलाफ सतवास थाने में शिकायत करने वाली महिला ने कन्नौद स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति का कहना है कि मुकेश की मौत के बाद से ही वह डरी हुई थी।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कन्नौद के सरकारी अस्पताल में करवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, महिला ने 26 दिसंबर को मुकेश के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इससे पहले भी वह मुकेश के खिलाफ 3-4 आवेदन दे चुकी थी।
यह मामला 28 दिसंबर का है जहां महिला की शिकायत पर मालागांव निवासी मुकेश लोंगरे सतवास पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के कुछ देर बाद उसने थाने के अंदर के अंदर ही आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पुलिस थाने के सामने मुकेश के परिजन और ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी। टीआई को सस्पेंड करने के बाद ही प्रदर्शन खत्म किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने परिजन को मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शन शांत हुआ था।
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मुकेश के परिवार का समर्थन किया था। जीतू पटवारी ने सतवास पहुंचकर मृतक मुकेश के परिजन के साथ प्रदर्शन किया था और पूरे थाने की बर्खास्तगी की मांग की थी। यही नहीं, लोकसभा नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में भाजपा शासित राज्य सरकारों की आलोचना की थी और उन्हें दलित विरोधी बताया था।