देवास

एमपी में कलेक्टर के सामने टेबल पर रख दीं शराब की बोतलें, अफसरों के उड़े होश

mp news: कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के सामने टेबिल पर जनसुनवाई में पहुंचे शिवसेना नेता शराब की बोतलें और बीयर की कैन रखी और बोला कि सर देवास में ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है..।

2 min read
Sep 10, 2024

mp news: मध्यप्रदेश के देवास में मंगलवार को चल रही कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान उस वक्त सभी लोग हैरान रह गए जब एक युवक ने कलेक्टर की टेबल पर शराब की बोतलें रख दीं। शराब की बोतलें देख जनसुनवाई में मौजूद अफसर और लोग सभी हैरान रह गए। शराब की बोतलें लेकर आए शख्स ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि देवास में तय दामों से ज्यादा पर शराब बेची जा रही है। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

शिवसेना नेता ने की शिकायत

शराब की बोतलें और बीयर की कैन जनसुनवाई में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता की टेबिल पर रखने वाले युवक का नाम सुनील वर्मा है जो कि शिवसेना के जिलाध्यक्ष हैं। सुनील वर्मा ने कलेक्टर को बताया कि देवास शहर के साथ ही पूरे जिले में ओवर रेट (एमआरपी से ज्यादा मूल्य) पर शराब बेची जा रही है। सुनील वर्मा शराब के बिल लेकर भी पहुंचे थे जो उन्होंने कलेक्टर को दिखाए।

ओवर रेट पर बेची जा रही शराब

शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने बताया कि हमने जांच पड़ताल के बाद इटावा स्थित शराब की दुकान से केन खरीदी। जिसकी एमआरपी 130 रुपए है, लेकिन वह हमें 150 रूपए में दुकान संचालक द्वारा दी गई। इस तरह से उज्जैन रोड अभिनव टॉकिज के सामने स्थित शराब दुकान पर सफेद का क्वाटर हमें 80 रुपए में दिया गया, जिसकी कीमत 60 रुपए है। एक अन्य दुकान से लाल शराब का क्वाटर हमें 110 रुपए में दिया, जिसकी कीमत 100 रूपए है। इन दुकानों से खरीदी गई शराब का बिल भी हमारे पास उपलब्ध है। मामले में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए हैं।

Updated on:
10 Sept 2024 07:28 pm
Published on:
10 Sept 2024 07:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर