
INDIAN RAILWAY: वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एसी कोच में बारिश का पानी छत से कोच के अंदर गिरने का मामला सामने आया है। ट्रेन में सवार यात्रियों एसी कोच में छत से गिर रहे बारिश के पानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसी कोच में जिस तरह से पानी गिरता दिख रहा है उससे लग रहा है जैसे मानो शॉवर चल रहा है।
देखें वीडियो-
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस जबलपुर से चलकर दिल्ली की ओर जा रही थी तभी ट्रेन के एसी कोच M3 में बारिश का पानी ट्रेन की छत से अचानक अंदर गिरने लगा। कोच के अंदर पानी टपकता देख यात्रियों ने तुरंत ट्रेन के मैकेनिकल स्टाफ को इसकी जानकारी दी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्वीट भी किया। जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन में छत से पानी गिरने की इस घटना को लेकर लोग रेलवे व रेल मंत्री को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
हालांकि शिकायत मिलने के बाद रेलवे के मैकेनिकल स्टाफ ने झांसी स्टेशन पर ट्रेन को रोककर ट्रेन के डिब्बे से पानी गिरने वाली जगह को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन दिल्ली से चलकर जबलपुर आएगी, तब इस बात की जांच की जाएगी की ट्रेन की छत से आखिर पानी अंदर कैसे आया और उसे ठीक किया जाएगा।
Updated on:
10 Sept 2024 03:41 pm
Published on:
10 Sept 2024 03:39 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
