देवास

इंदौर-बैतूल हाइवे बंद, जानें क्या है वजह

Indore-Betul Highway : इंदौर-बैतूल हाइवे पर कालीसिंध नदी के पुल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

2 min read
Oct 27, 2024

Indore-Betul Highway : इंदौर-बैतूल हाइवे स्थित ग्राम मोखापीपल्या के समीप कालीसिंध नदी के पुल पर शुक्रवार को एक गड्ढा हो गया। इसके कारण हादसे का अंदेशा था। शनिवार को बागली एसडीएम आनंद मालवीया सहित एनएचएआइ के इंजीनियर, जलसंसाधन विभाग एसडीओ मयंक परमार, चापड़ा चौकी प्रभारी उपेंद्र नाहर सहित अन्य अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसलिए अधिकारियों के निरीक्षण के बाद वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है। चौकी प्रभारी नाहर ने बताया कि आगामी आदेश तक पुल पर से अब कोई भी वाहन नहीं निकलेगा।

वैकल्पिक मार्गों का करना होगा उपयोग

इंदौर-बैतूल हाइवे पर सफर करने वाले लोगों को पुल पर आवागमन प्रतिबंधित होने से असुविधा हो सकती है। इस मार्ग पर इंदौर से बैतूल की ओर जाने के लिए चापड़ा से वाहन बागली-पुंजापुरा होते हुए या हाटपीपल्या से कमलापुर होते हुए कन्नौद-खातेगांव की ओर जा सकते हैं। वहीं कन्नौद-खातेगांव से आने वाले कांटाफोड़ से पुंजापुरा होते हुए चापड़ा आ सकते हैं। अधिकारियों के निर्देश के बाद शनिवार को दोपहर के बाद चापड़ा चौराहा से मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है।

रिपेयर किया, कुछ काम बाकी

बरझाई घाट पर लगा तीन घंटे जाम

कालीसिंध नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने से बागली-पुंजापूरा मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। वाहन चापड़ा से बागली-पुंजापुरा होकर कांटाफोड़ की ओर जा रहे हैं। इसी दौरान बागली-पुंजापुरा के बीच बरझाई घाट पर एक सीमेंट से भरे ट्रैलर के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने आगे चल रहे सीमेंट के दूसरे ट्रैलर में टक्कर मारकर जैसे-तैसे वाहन रोका। इसके चलते घाट पर जाम लग गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। तीन घंटे जाम के हालात बने रहे। बागली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरे डंपर की मदद से ट्रैलर को रास्ते से हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

Published on:
27 Oct 2024 08:51 am
Also Read
View All

अगली खबर