धमतरी

CG Accident: 10 घंटे में 3 सड़क हादसे, 4 लोगों की हुई मौत, आठ यात्री हुए घायल

CG Accident: नेशनल हाइवे में पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालोगहन के पास तेज रतार बस खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार शुरू हो गई।

3 min read
May 06, 2025

CG Accident: बालोद जिले के पुरूर थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे में बालोदगहन के पास खड़ी ट्रक से तेज रफ़्तार लग्जरी महिन्द्रा बस टकरा गई। हादसे में एक हेल्पर की मौत हो गई। वहीं 8 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और डीसीएच में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि लग्जरी महिन्द्रा बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार महिन्द्र ट्रेव्हल्स की बस क्रमांक-सीजी-04-पीडब्ल्यू-5480 रविवार को शाम 4 बजे भोपालपटनम से रायपुर जाने के लिए निकली थी। रविवार-सोमवार की दरयानी रात करीब 3.30 बजे जगतरा पार होने के बाद नेशनल हाइवे में पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालोगहन के पास तेज रफ़्तार बस खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार शुरू हो गई। बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों ने अपने परिजनो को कॉल किया।

सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस पहुंची। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया। ड्रायवर और कंडक्टर को डीसीएच में भर्ती कराया गया। इस हादसे में हेल्पर की मौत हो गई। यात्रियों ने बताया कि जगदलपुर से ही ड्रायवर बस चलाते हुए बार-बार झपकी मार रहा था। इस दौरान यात्रियों ने ड्रायवर को बस चलाने से मना कर कुछ देर आराम करने के लिए कहा।

बोरगांव ढाबा में कुछ समय के लिए बस को खड़ी किया गया था। इसके बाद बस आगे बढ़ी और रविवार-सोमवार की अलसुबह करीब 3.30 बजे तेज रतार बस साइड में खड़ी ट्रक में जा घुसी। यात्री धमतरी गौरी नगर के विक्रांत गुप्ता ने बताया कि इस बस से उनकी पत्नी आ रही थी। सूचना मिलने पर वह पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कांच तोड़कर इमरजेंसी दरवाजे से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेेंस के माध्यम से धमतरी जिला अस्पताल लाया

मगरलोड में दो की मौत

मगरलोड. तीसरी घटना मगरलोड नगर पंचायत की है। ग्राम भरदा निवासी टेमन साहू (20) पिता ओमप्र्रकाश और साहिल साहू उर्फ दीपांशु पिता राजेन्द्र कुमार दोनों बाइक से जा रहे थे। सोमवार सुबह 5 बजे उनकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक वहीं गिर गए, लेकिन बाइक डेढ़ सौ मीटर दूर फेंका गया।

हादसे में साहिल उर्फ दीपांशु की मौके पर मौत हो गई। वहीं टेमन साहू को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे रायपुर रेफर किया गया। रायपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिससे उसे वापस धमतरी जिला अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

चरोटा के पास हुई दूसरी घटना

दूसरी घटना रविवार रात 8.30 बजे भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चरोटा की है। ग्राम कुर्रा निवासी वीरेन्द्र यादव (19) पिता लालाराम अपने साथी सोमप्रकाश (19) पिता प्रीतम यादव के साथ लोहारपथरा से वापस लौट रहा था। तभी चरोटा के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां वीरेन्द्र यादव की मौत हो गई। वहीं सोमप्रकाश का इलाज जारी है।

ये हुए हैं घायल

किरण गुप्ता (32) पति विक्रांत गुप्ता गौरी नगर रूद्री, नैना राठी (34) रायपुर, मानसी सेन (20) पिता गजेन्द्र सेन रायपुर, ममता भोई (33) पति पीडी भोई, पुन्नी साव (57) पति हेमसागर रायगढ़, हेमसागर साव (62) पिता दमरो रायगढ़, करूणा (36) पति पंकज, मुकेश साहू (ड्रायवर), बंशीलाल कंडक्टर, रामप्रसाद मरकाम हेल्पर आदि घायल हुए हैं। इनमें से हेल्पर की मौत हो गई है।

हादसे की सूचना मिलने पर महापौर रामू रोहरा भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी डाक्टर से बात कर सभी घायलों का बेहतर इलाज करने के लिए कहा। साथ ही मरीजों से मुलाकात से उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इधर सोमवार की सुबह जिला अस्पताल में एक साथ एक्सीडेंट के 4 मामले आए, लेकिन ड्यूटी डाक्टर के अलावा स्टाफ ही उपस्थित रहा। अन्य डाक्टरों की तत्काल सेवा नहीं मिलने से घायलों को तत्काल इलाज की सुविधा नहीं मिल पाई।

एनएच-30 में महिन्द्र बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जाकर घुस गई। घटना में एक की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच जारी है। शिशुपाल सिन्हा, थाना प्रभारी पुरूर

Published on:
06 May 2025 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर