धमतरी

CG 5th-8th Board Exam: नए पैटर्न में होगी 5वीं-8वीं की परीक्षा, 20,500 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

CG 5th-8th Board Exam: धमतरी जिले के निजी और शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शालाओें में इस साल बोर्ड की तेज पर केन्द्रीकृत परीक्षा ली जाएगी। इस सत्र में 5वीं में 10500 और 8वीं में 10000 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाएंगे।

2 min read
Feb 05, 2025

CG 5th-8th Board Exam: सरकारी और निजी स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा की केन्द्रीकृत परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समय-सारिणी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है।

मंगलवार को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के अलावा 5वीं और 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा को लेकर नगरी में डीईओ टीआर जगदल्ले सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रधानपाठकों और शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में उन्हें 5वीं और 8वीं केन्द्रीयकृत परीक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

धमतरी जिले के निजी और शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शालाओें में इस साल बोर्ड की तेज पर केन्द्रीकृत परीक्षा ली जाएगी। इस सत्र में 5वीं में 10500 और 8वीं में 10000 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाएंगे। 5वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च से गणित विषय के साथ शुरू होगी। पश्चात 21 मार्च को अंग्रेजी, 24 मार्च को हिन्दी और 27 मार्च को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह कक्षा 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से गणित विषय के साथ शुरू होगी।

22 मार्च को हिन्दी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत, ऊर्दू की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर एक समिति बनाई गई है। जिसकी अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। परीक्षा के प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेट में जारी किए जाएंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में 5 फरवरी को धमतरी ब्लाक में भी डीईओ की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। बैठक में 5वीं और 8वीं केन्द्रीयकृत परीक्षा को लेक जारी माध्यमिक शिक्षा मंडल के दिशा-निर्देशों से शिक्षकों को अवगत कराया जाएगा।

5वीं और 8वीं की केन्द्रीयकृत परीक्षा अध्ययनरत शाला में ही आयोजित होगी। यह परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। इसके बाद प्रत्येक परीक्षा के बीच 2 दिन का गैप दिया गया, ताकि परीक्षार्थी अगले परीक्षा के लिए अपनी तैयारी पूरी कर सके। परीक्षा का पैटर्न माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर होगा। इस परीक्षा उद्देश्य प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं शैक्षिणिक गुणवत्ता में सुधार लाना है।

Updated on:
05 Feb 2025 06:37 pm
Published on:
05 Feb 2025 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर