
CG 5th-8th Board Exam: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए एक बार फिर 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा की शुरुआत की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार वर्तमान 2024-25 सत्र से ही 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू करने जा रही है।
सीजी पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
5वीं और 8वीं में किसी विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी की पूरक परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थी को उस कक्षा में रोका नहीं जाएगा। बल्कि अगली कक्षा अर्थात छठवीं और नवमीं में कक्षोन्नत किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा जिला स्तर पर ली जाएगी। सभी जिला शिक्षा अधिकारी को गुणवत्तायुक्त परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी। इसके लिए समय सारिणी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी की जाएगी।
केंद्रीकृत परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी तत्काल प्रारंभ करने के आदेश जारी किए गए हैं। संकुल समन्वयकों व प्रधान पाठकों की बैठक लेकर समस्त निर्देशों की जानकारी से अवगत करने का आदेश दिया गया है।
CG 5th-8th Board Exam: भारत सरकार के अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के तहत छत्तीसगढ़ में वर्ष 2010-11 ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा व्यवस्था को समाप्त कर दी थी। साथ ही पहली से आठवीं तक किसी बच्चे को अनुत्तीर्ण नहीं किया जा रहा है।
Updated on:
04 Feb 2025 01:46 pm
Published on:
04 Dec 2024 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
