
CG Exam 2024: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेजों में 21 अक्टूबर से पूरक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में इस बार लगभग 10 हजार विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा दो पॉली में हो रही है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा परीक्षा पर ऑनलाइन निगरानी के साथ ही नकलचियों को पकड़नेे उड़नदस्ता भी तैनात की गई है।
CG Exam 2024: परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को एयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान द्वारा सत निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत या समस्या होने पर परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया जाएगा। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। कुलपति के निर्देश पर समस्याओं के समाधान के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई, कुल सचिव शैलेंद्र दुबे परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान ने बताया कि इस बार पूरक परीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में होनी थी, लेकिन विद्यार्थियों और कॉलेजों की मांग पर इसे 21 अक्टूबर से शुरू किया गया है। यह परीक्षा 25 अक्टूबर तक चलेगी।
Published on:
22 Oct 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
